निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित दुर्ग मैं आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय SGFI स्कूल गेम्स 2023 – 24 में भाग लेने हेतु । शिक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा 16 जनवरी 2024 को बोकारो जिले में झारखंड राज्य गतका टीम के लिए एक ओपन सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया था। इस सिलेक्शन ट्रायल में जामताड़ा जिला गतका एसोसिएशन के खिलाड़ी एवं सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा श्रेया श्री का चयन अंडर 17 बालिका टीम में किया गया है। झारखंड टीम के सभी खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से दुर्ग के लिए रवानगी हुए। इस बात की जानकारी श्रेया श्री के कोच एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाड़ी दीपक दुबे ने दिए एवं उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्रेया श्री काफी होनहार एवं प्रतिभावान खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार 6 वर्षों से मार्शल आर्ट खेल के क्षेत्र में मेहनत कर रही है जिसका परिणाम है कि उन्होंने ओपन सिलेक्शन ट्रायल में अपना प्रतिभा का लोहा मनवा कर झारखंड राज्य स्तरीय विद्यालय गतका टीम में सिलेक्शन लिए।
श्रेया श्री से जामताड़ा के बालिका खिलाड़ियों को प्रेरित होने की आवश्यकता है जिन्होंने निरंतर लगातार तीन बार झारखंड टीम की और से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। श्रेया श्री के इस उपलब्धि पर झारखंड गतका एसोसिएशन के महासचिव प्रिंस मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी जामताड़ा तूफान कु.पोद्दार, फादर जोसेफ तपन, नितेश सेन, भास्कर चांद एवं सूरज कु.पासवान ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।