झरिया । कोयलांचल में व्याप्त जानलेवा वायु प्रदूषण के खिलाफ चल रहे आंदोलन को धार देने के उद्देश्य से झरिया के श्रीराम लॉज में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों की एक बैठक राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अखलाक अहमद ने किया । बैठक में कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने बीसीसीएल द्वारा मानक के विरुद्ध चलाये जा रहे आउटसोर्सिंग से कोयला खनन को वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेवार ठहराया । निर्णय लिया गया कि फरवरी माह में 24 घंटे का उपवास धरना दिया जाएगा जिसमे सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रभावशाली लोगों से आंदोलन में सर्मथन मंगा जाएगा ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण से उतपन्न जनाक्रोश को सड़क से सदन तक पहचान होगा । जनांदोलन के दबाव में बडी से बड़ी सरकारें गीर जाती हैं । अतः प्रदूषण के लिए जिम्मेवार लोगों को जनभावनाओं समझने की जरूरत है । राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि डी एम एफ टी को पर्यावरण संरक्षण पर खर्च करना चाहिए । ताकि कोयलांचल में प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके ।
ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि कोयलांचल के सभी क्षेत्रों में प्रदूषण की एक जैसी स्थिति है । बीसीसीएल द्वारा मानक के विरुद्ध कोयला खनन के खिलाफ मैं जनहित याचिका दर्ज करूँगा । उन्होंने कहा कि यदि हमलोगों को अपनी जिंदगी बचना है तो राजनीति से ऊपर उठाकर आंदोलन में शामिल होना होगा । उचित महतो ने कहा कि सभी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए समितियां बनाई जाएगी जो प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करेगी । शिवचरण शर्मा ने कहा कि जल्द ही एक 11 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी जिसके मार्गदर्शन में आंदोलन को आगे लेकर जाएंगे ।
बैठक में राजकुमार अग्रवाल, रंजीत सिंह, उचित महतो, शिवचरण शर्मा, सबूर गोराई, श्रीकांत अम्बष्ठ, अशोक वर्णवाल,अरुण साव,हरिनारायण सिंह, दिलीप आडवाणी, उमेश तिवारी, शैलेन्द्र साव, वीरेन्द्र निषाद,सत्यनारायण भोजगढ़िया,आर के प्रसाद,अरबिंद यादव,अशोक प्रसाद वर्णवाल, डॉ ओमप्रकाश प्रसाद, सुशील कुमार,रमेश अग्रवाल , ज्वाला सिंह, दिलीप सिंह, धीरज कुमार कुर्मी, शिवा पॉल, शाहनवाज खान,इसराल अली,चेतन मिश्रा, सौरभ मिश्रा,हरेराम पंडित, राजा अंसारी ने अपने विचार रखे ।
