लालटू मिस्त्री
बलियापुर । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने विभिन्न बुथो का जायजा लिया। इवीएम जागरूकता अभियान के तहत प्रधानखंता, धोखरा करमाटांड़ मतदान केंद्रों में इवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन के माध्यम से मतदाताओं को एवं इवीएम पैट प्रयोग करते हुए जागरूक किया। जागरूकता अभियान वाहन प्रधानखंता छाताकुली से शुरू होकर गोपीनाथडीह करमाटांड़ होते हुए धोखरा पहुंचा। पर्यवेक्षक सबल चंद्र महतो व तपन सेन मौजूद थे ।जागरूकता अभियान को सफल बनाने में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने प्रधानखंता मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर कार्यक्रम का निरीक्षण कर आयोग के इवीएम भीभीपैट संचालन मैन्युअल का सत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रवि चौरसिया, पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी, बीएलओ हुलसी देवी, अरुणा देवी, मोहिनी देवी, उर्मिला कुमारी आदि मौजूद थे।