झरिया । रविवार को झरिया जेलगोडा गेस्ट हाउस में 4 फरवरी को झामुमो के स्थापना दिवस के तैयारियों के लिए वार्ड नम्बर 34 से लेकर वार्ड नम्बर 52 के सभी वार्ड अध्यक्ष, सचिव व सभी कार्यकर्ता ने अपना – अपना राय रखा । इस बैठक की अध्यक्षता फरीद मलिक, संचालन इम्तियाज अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे । झरिया के प्रभारी सपन बनर्जी, कालीचरण महतो, उमाशंकर चौहान, महानगर उपाध्यक्ष बंटी सिंह, भरत रजवार, जावेद गद्दी, इरशाद गद्दी, शकील अंसारी, सोनू चौहान, कृष्ण चौहान, शुभम वर्मा, आशीष, इस्लाम, सागर, दिलीप, कुलदीप महतो, दिलीप महतो, सूफी अंसारी, कोसर जहां, भीम हसदा इत्यादि लोग मौजूद थे ।