निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली, जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध रोकथाम पुलिस की टीम बनाई और बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खैरा में छापेमारी की गई। जहाँ से पुलिस को सफलता मिली और चार साइबर अपराध कर रहे अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आज साइबर अपराध थाना में पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मन्जरूल होदा के नेतृत्व में थाना प्रभारी, मनोज कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए बिन्दापाथर थानान्तर्गत ग्राम खैरा में साईबर अपराधियो के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध करते हुए (1)रज्जाक अंसारी, उम्र 23 वर्ष, पे० छोटन अंसारी (2) इरफान अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पे० ताहीर अंसारी (३) रजाउल अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पे० काशीम अंसारी तीनों ग्राम खैरा, थाना बिन्दापाथर (4) मोईन अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पे० शमीम अंसारी, ग्राम जियाजोरी, थाना मिहिजाम सभी जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल एवं सिम के साथ पकडा गया।
इन अभियुक्तों का अपराध करने की शैली फोन पे पर केश बेक आने का नाम पर लोगों को क्यू आर कोड भेजकर उन्हें अपने झासे में लेकर साईबर ठगी करता था। सभी लोग ठगी पश्चिम बंगाल के लोगों से करते थे, अभी तक इनलोगों ने दस लाख रुपए तक ठगी कर चुके हैं। गिरफ्तार हुवे इनलोगों के पास से 12 मोबाइल और 13 सिमकार्ड बरामद हुआ है। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 04/24 दिनांक 27.01.2024 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
बाईट : अनिमेष नैथानी पुलिस अधीक्षक जामताड़ा