गिरिडीह। गुरुवार की अहले सुबह गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड में हुई भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में मधुपुर निवासी लगभग 32 वर्षीय सागर वर्मा और सदर प्रखंड के उदनाबाद निवासी लगभग 30 वर्षीय रूपेश वर्मा शामिल हैं। दोनों मृतक रिश्ते में साला-बहनोई बताये जाते हैं। जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट डिजायर कार से चार लोग लड़की की विदाई कराने बंगाल जा रहे थे। इसी दौरान बड़कीटांड़ के समीप कार असंतुलित हो सड़क किनारे स्थित जंगल में जा घुसी और एक पेड़ से जा टकरायी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गये, और कार में सागर वर्मा और रूपेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।

मौके पर स्थानीय लोगों की भिंड जुट गई। वहीं सूचना मिलते ही तारातांड थाना प्रभारी प्रदीप महतो भी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा। वहीं मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इधर घटना की खबर पाकर उदनाबाद गांव से परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां शवों के देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *