झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ के समीप सुलभ शौचालय के परिसर में पेड़ पर फंदे के सहारे युवक का झूलता शव मिला । घटना से क्षेत्र में सनसनिक फैल गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह लगभग 22 वर्षीय ओम यादव नामक युवक का शव सुलभ शौचालय परिसर स्थित नीम के पेड़ से लटका मिला । जिसे स्थानीय लोगों ने देखा, शव को देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए । घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए । शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे । स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना झरिया पुलिस को दी ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के SNMMCH अस्पताल भेज दिया । वही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है । यह हत्या है या आत्महत्या इन दोनों बिंदुओं पर जांच होगी ।