झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला निवासी नौवीं कक्षा के नाबालिग छात्र ने सोमवार की रात अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से कोहराम मच गया, वहीं परिजन सदमे में है ।वहीं छात्र के मौत से परिवारजनों समेत पूरे बस्ती में मातम पसर गया है । सूचना पाकर झरिया पुलिस बस्ताकोला पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। हांलाकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक के बुआ गायत्री देवी ने पुलिस को बताया कि मृतक के पिता कपिल पासवान धनबाद मे एक निजी कंपनी में गार्ड का काम करता है।वहीं मृतक की मां अपने बड़ा पुत्र को लेकर सिंदरी मैके गई थी। इधर वह घर मे अकेला था। पिता कपिल रात ड्यूटी कर घर लौटा तो देखा कि उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद है।
काफी आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला। दरवाजे के छिद्र से देखा कि उसका छोटा पुत्र साड़ी से घर के सीलिंग मे फांसी लगा ली है।उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद झरिया पुलिस को सूचना दी।पुलिस को मौके से मृतक का मोबाइल मिला जो लॉक था ।मोबाइल लॉक खुलने के बाद पुलिस को कुछ सुराग मिल सकता है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी खोजने का प्रयास किया । मोबाइल लॉक व सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।छात्र इंडस्ट्री स्थित राज पलस टू मे नौवीं कक्षा का छात्र था। वह स्कूल मे चलने वाले एनसीसी के प्रशिक्षण मे भी भाग लेता था।