धनबाद । सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह इंद्रपुरी कॉलोनी में डॉक्टर के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर के में मुख्य दरवाजे का ग्रिल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया घटना के संबंध में बताया जाता है कि SNMMCH के डॉ सत्येंद्र कुमार कुछ दिन पहले पत्नी के साथ अपने बेटे के पास चंडीगढ़ गए है। इस दौरान चोरों ने घर मे घुसकर घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के जभी कमरों को खंगाल दिया है। सुबह जब लोगों ने ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना पुलिस और डॉ सत्येंद्र कुमार को दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जूट गयी है। इस संबंध में पड़ोसी उदय शंकर ने बताया कि बंद मकान डॉ सत्येंद्र कुमार का है। चोरों ने उनके आवास ताला तोड़कर चोरी कर ली है।