झरिया । 7 जनवरी दिन रविवार को नव वर्ष एवम् मकर संक्रांति के शुभ अवशर पर 33 वर्षों से लगातार सेवा देते हुवें इस वर्ष भी गरीब व जरूरतमंदो के बीच 251 कंबल का वितरण किया गया । ये सारा कार्यक्रम “श्री नागदेवी मंदिर सेवा ट्रस्ट” भागा मोड़ ,भागा, धनबाद की और से किया गया है । जिसमें मंदिर के संस्थापक श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी, हमारे मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यझ श्री राजकुमार अग्रवाल जी, धनबाद के सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री जेप्रकाश जी देवरालिया ,मंदिर के व्यवस्थापक श्री वैभव अग्रवाल जी, कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री रीतेश कुमार जी, श्री राजू इकबाल सिंह जी, श्रीमती सावित्री देवी, श्री सूरज पासवान जी, श्री रमेंद्र मिश्रा जी, श्री बीरेन्द्र
कुमार जी, अनूप अग्रवाल जी,परमानंद अग्रवाल जी तथा दीपक अरोड़ा जी ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर जरूरतमंदों के बीच कंबल और वस्त्र का वितरण किया ।

इस सफल आयोजन के लिए “श्री नागदेवी मंदिर सेवा ट्रस्ट” के संस्थापक श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी ने सभी का धन्यवाद तथा आभार जताया । की आगे भी सभी का सहयोग इस तरह ट्रस्ट को मिलता रहे । श्री राजकुमार अग्रवाल जी ने कार्यकम के सफल आयोजन के लिए श्री नागदेवी मंदिर के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और अगले साल भी इस कार्यक्रम को और बृहद रूप में करने का और अधिक से अधिक लोगों को यह सेवा मिल पाए ये कोशिश हम सब मिलकर करें यह संकल्प लीया ।
मो. 9835305470

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *