धनबाद । सोमवार को धनबाद थाना क्षेत्र के दामोदरपुर सोमनगर में स्थानीय लोगों ने एक शव देखा और इसकी सूचना तुरंत धनबाद पुलिस को दी । शव मिलने की खबर क्षेत्र में जंगल में लगे आग के तरफ फैल गई और भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई । मृतक की पहचान रोहित रवानी के रूप में हुई है, जो नुतनडीह सरायढेला का रहने वाला बताया जा रहा है । वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शव को देखकर प्रतीत होता है कि युवक की पत्थर से कुच कर निर्माम तरीके से हत्या की गई है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को जप्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए धनबाद SNMMCH अस्पताल भेज दिया है । स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का चेहरा बुरी तरह लहूलुहान पाया गया है। जबकि मृतक जींस, स्वेटर और स्पोर्ट्स शू पहने हुए हैं। जांच के क्रम में पुलिस ने घटना स्थल से थोड़ी दूर पर एक जोड़ी हवाई चप्पल और हत्या में प्रयुक्त पत्थर को बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *