झरिया । झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र के जहाजटांड़ में ग्रामीणों ने एक लोहा चोर को लोहा काटने वाले गैस कटर मशीन और बाइक के साथ पकड़ लिया । ग्रामीणों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी और बंधक बना कर रख लिया । वही ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर चोर ने कथित तौर पर अपना नाम राजन अंसारी बताया । ग्रामीणों ने मामले की जानकारी भौंरा ओपी पुलिस को दे दी । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोर को थाने ले जाने का प्रयास कर रहे थे । लेकिन इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और उन्होंने पुलिस की एक न सुनी । ग्रामीणों का कहना था कि चोर के द्वारा जिस जिस अन्य चोरों का नाम बताया जा रहा है, पहले पुलिस उनहे गिरफ्तार करें । इसके बाद ही चोर को थाने ले जाया ले जाने दिया जाएगा । उग्र ग्रामीणों को देख भौंरा पुलिस ने पाथरडीह थाना, सुदामडीह थाना पुलिस समेत कई ताहने की पुलिस को मौके पर बुला लिया ।इसके बाद किसी तरह समझा कर पुलिसकर्मियों ने चोर को अपने कब्जे में लिया और लेकर थाने गई ।