झरिया । रविवार को झरिया पुलिस, धनसार पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त किया । पुलिस ने विक्ट्री कोलियरी छठ तालाब के समीप छापेमारी की इसके बाद कोयला चोरों में भगदड़ मच गया और चोर भाग खड़े हुए, इस दौरान टीम ने लगभग 50 टन कोयला जब्त किया । पुलिस को सुचना मिली थी की तालाब के समीप कोयला चोरों ने कोयला जमा कर रखा है।कोयला जब्ती के लिए पुलिस ने बीसीसीएल के बस्ताकोला प्रबंधन से पे लोडर व डम्पर लेकर छापेमारी स्थल पहुंची ।
छापेमारी का नेतृत्व झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह व धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह कर रहे थे।जब्त कोयला को बस्ताकोला बीसीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं छापेमारी के बाद से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है । बीसीसीएल की ओर से उक्त स्थल पर हाजरी लिपिक एस तिवारी मौजूद थे।वही झरिया थाना इंस्पेक्टर संतोष सिंह का कहना है की क्षेत्र मे कोयला का अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जायेगा । छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगी।