झरिया । रविवार को झरिया नागरिक संघ द्वारा 54वां निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन झरिया गुजराती मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ । सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष श्री अशोक संघवी सचिव श्री परेश ठक्कर कोषाध्यक्ष भगवान दास केसरी चिकित्सक डॉक्टर सूर्यकांत एवं पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों ने कहा की सेवा का मिसाल है झरिया नागरिक संघ और शायद इसी संस्था से प्रेरित होकर कई समाजसेवी संस्था का निर्माण हुआ और लोग परोपकार के क्षेत्र में अपनी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए अग्रसर हुए यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास है जिसकी सराहना सभी अतिथिगण ने किया ।
इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजू वर्मा राजेश अग्रवाल श्याम कुमार साव महेश प्रसाद गुप्ता राम श्रेष्ठ झा रविंद्र कुमार राम आनंद केसरी विशाल वर्मा भोले साव अर्जुन निषाद जगन्नाथ मोदक अतुल चंद्र मंडल सरवन कुमार केसरी रवि वर्मा सोनू गुप्ता जीवन अग्रवाल पप्पू ठाकुर वीरेंद्र बहादुर सिंह देवी साह अरविंद बनर्जी सक्रिय थे और रघुनाथ खरकिया मेमोरियल हॉस्पिटल के ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉक्टर पीयूष राय निलंजन चंद्र हकीम अंसारी राकेश हेंब्रम बबीता कुमारी आजाद खान पायल कुमारी रीना कुमारी ने अपना योगदान दिया जिसमें कुल 390 मरीजों की जांच की गई जिसमें टोटल 73 मरीज का मोतियाबिंद पाया गया जिसका रघुनाथ खरकिया मेमोरियल हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा