जमशेदपुर । नव वर्ष के अहले सुबह 5:15 बजे जमशेदपुर परिसदन गोल चक्कर के पास एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टक्कर हो जाने से कार सवार आठ लोगों में से पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद एक युवा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो युवा में से एक युवा को परिजनों ने टाटा मुख्य अस्पताल ले गए हैं। इस दर्दनाक घटना से सभी लोग स्तब्ध है।
बिष्टुपुर थाना पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह सभी युवा आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा कुटी आश्रम के पास के रहने वाले थे। जो टाटा इंडिगो कार में सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का इंजन कार से अलग होकर बाहर जा गिरा। घटना के बाद कार में फंसे युवकों को गैस कटर से काटकर गाड़ी के बाहर निकाला गया।