निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर थाना क्षेत्र के पोसोई गुहिराबाड़ी स्थित बुढ़ा बाँध के पास साईबर अपराधियो द्वारा साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना एस पी जामताड़ा अनिमेष नैथानी को मिली, जिसके बाद एस पी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर थाना डी एस पी मंजूरल होदा के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल को शामिल करते हुवे उक्त स्थान पर छापेमारी की। जहां से तीन साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आज पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबर अपराध), मन्जरूल होदा के नेतृत्व में तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए जामताड़ा थानान्तर्गत ग्राम पोसोई गुहिराबाड़ी स्थित बुढ़ा बाँध के पास साईबर अपराधियो के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी क्रमशः (1) कबीर शेख, उम्र 23 वर्ष, पे० कलामुद्दीन शेख (2) समीर शेख उर्फ मिथुन, उम्र 29 वर्ष, पे० हामीद शेख (3) देवाशीष दाँ, उम्र 23 वर्ष, पे० श्रीदाम दाँ तीनों ग्राम पोसोई, थाना जामताड़ा, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल एवं सिम के साथ पकड़ा गया। इसके अलावा एक अन्य मामले में एक साइबर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 75/23 दिनांक 28.12.2023 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66(B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों के पास से 7 मोबाईल, 9 सिम बरामद किया गया है।
साइबर अपराधियों की अपराध करने की शैली ATM CARD बंद होने, आधार कार्ड को लिंक करने के नाम पर लोगों को कॉल करके उनसे बैंक संबंधी विवरणी, ATM से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर उन्हें Quick Support, Any desk जैसे मोबाईल सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनका स्क्रिन शेयर कर OTP प्राप्त कर साईबर ठगी करना। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक (साईबर अपराध), मन्जरूल होदा, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार, पु०नि० विश्वनाथ सिंह, पु०अ०नि० नागेश्वर साव, पु०अ०नि० प्रणय सत्यम, पु०अ०नि० रजनीश आनंद, पु०अ०नि० अरविन्द कुमार, आ0/179 जियाउल रहमान, आ0/225 रमन कुमार सिंह, आ0/512 अशोक कुमार रजक, आ0/69 अजय कुमार शामिल थे।