निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । बीते साल 27 दिसंबर को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हथियापाथर गाँव में रमेश पुजहर नामक युवक ने अपने सगे चाचा धारण पुजहर को ईंट पत्थर से मार मार कर हत्या कर दिया था। चाचा पर भतीजा ने खेत में मवेशियों द्वारा फसल चरा देने का आरोप लगाते हुवे मारपीट किया और ईंट पत्थर से मार मार कर उनकी हत्या कर फरार हो गया। घटना के बाद मृतक की माँ के द्वारा करमाटांड़ थाना में लिखित रूप से आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज करवाई, थाना कांड सं0- 132/23 के प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई और छापेमारी शुरू की। आक साइबर थाना में प्रशिक्षु ङी एस पी चंद्रशेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एस पी जामताड़ा अनिमेष नैथानी को गुप्त सूचना मिली कि हत्या करने वाले अभियुक्त रमेश पुजहर देवघर जिले के सारवां थाना के सदानंदी गांव में छिपे हुवे हैं।
जिसके बाद एस पी ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे करमाटांड़ थाना प्रभारी बिरजु कुमार साव के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ता पु० अ०नि० शशिकान्त पासवानव साथ सशस्त्र बल के गठित टीम के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए में एक छापामारी टीम गठन कर उक्त स्थान पर छापेमारी करवाया गया। जहाँ से रमेश पुजहर को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी दल में पु० अ०नि० बिरजु कुमार साव, थाना प्रभारी, करमाटांड़, पु० अ०नि० शशिकांत पासवान, हव0 अल्फ्रेड टुडू,।आ0/324 राजबल्भ यादव शामिल थे। दिनांक 02.12.2024 को हत्या की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसे न्यायिक हिरासत में आज भेजी जा रही ।