विष्णुगढ़ से राजेश दुबे
विष्णुगढ़ । बगोदर एन एच 522 पर चौथा नहर में गिरने से मोटरसाइकिल संख्या जे एच 09 ए के 0297 पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। घटना सोमवार रात की है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक बगोदर प्रखंड के दामा निवासी दिनेश कुमार पिता प्रेमचन्द महतो अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर विष्णुगढ़ के भेलवारा स्थित रिस्तेदार के यहां जा रहा था कि चौथा नहर में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
