निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । बीते 19 दिसम्बर को जामताडा थाना अंतर्गत मयुर विहार स्थित गौतम कुमार चौबे के घर में अज्ञात लोगों के द्वारा लुट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पीड़ित ने जामताड़ा थाना में इसकी लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद जामताड़ा एस पी अनिमेष नैथानी ने मामले का उद्भेदन के लिए थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल करते हुए मामले की जाँच पड़ताल किया, अज्ञात बदमाशों की पहचान पश्चिम पश्चिम बंगाल के जिला पश्चिम वर्द्धमान हिरापुर थाना के नरसिंहबाध गांव के रहने वाला है। जहाँ पुलिस ने छापामारी कर कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कांड में संलिप्त एक अभियुक्त फरार है।

आज एस पी जामताड़ा अनिमेष नैथानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की खुलासा करते हुवे पत्रकारों को बताया कि जामताडा थाना कांड संख्या 150/23, दिनांक 19.12.2023, धारा 392 भा0द0वि0 अंकित कर कांड अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जामताडा पुलिस द्वारा अनुसंधानकर्ता को टीम गठीत कर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। अनुसंधान के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम वर्द्धमान जिला अतर्गत हिरापुर थाना के ग्राम नरसिंहबाध में छापामारी कर कांड में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से लुट की सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य चन्द्र हेला से पुछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने साथी अपराधी सैनी कुमार ठाकुर का नाम बताया तथा यह भी बताया कि वह उसी कहने से इस वारदात में शामिल हुआ था।

वहीं फिरार सैनी कुमार ठाकुर, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- नामालुम, सा०- नरसिंहबाध ऊपरटोला, थाना- हिरापुर, जिला- प०वर्द्धमान का है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक-एक रुपये के सौ नोट ( 1×100=100 रुपये), सुपर स्पलेण्डर मोटरसाईकिल जिसके पिछे वाईट कलर से 295 लिखा हुआ, चाभी का एक गुच्छा, जिसमें छः चाभी लगा हुआ है, मोबाईल सैमसंग A14 जिसमें सिम न0-7001495645, मोबाईल रियलमी 11 प्रो, जिसमें सिम न0-9608117955 बरामद किया गया। छापेमारी दल में 1. पु० अ०नि० रौशन कुमार (जामताडा थाना),

  1. आ0/113 संतोष कुमार सिंह (तकनीकी शाखा), 3. आ0/ सुशील कुमार झा, (तकनीकी शाखा), 4. आ0/590 सरोज पाल, 5. आ0/592 हरिशंकर सिंह, 6. आ0/516 रंजीत प्रसाद साव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *