निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । सदर थाना अंतर्गत ग्राम पाकडीह में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी किया गया। जहां से तीन साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबर) मन्जरूल होदा, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार, पु०नि० विश्वनाथ सिंह, साईबर अपराध थाना तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए जामताड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पाकडीह में छापामारी कर साईबर अपराधी क्रमशः (1) इरफान अंसारी, उम्र 33 वर्ष, पे० मुस्ताफा अंसारी (2) मुस्ताक अंसारी, उम्र 20 वर्ष, पे० कमरूद्दीन अंसारी दोनों ग्राम पाकडीह (3) राकेश कुमार वर्मा, उम्र 19 वर्ष, पे० टुनटुन वर्मा, ग्राम महुलडंगाल सभी थाना+जिला जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 70/23 दिनांक 13.12.2023 घारा 414/419/420/467/468/471/ 120 (B) भा०द०वि० एवं 66(B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। इनके पास से 6 मोबाईल, 10 सिम कार्ड, एक ए०टी०एम० कार्ड की बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। अपराध शैली :- एयरटेल कम्पनी एवं जियो कम्पनी का साईन बोर्ड बनाने के नाम पर जियो एवं एयरटेल रिचार्ज दूकान वालों को फोन कर साईन बोर्ड का साईज एवं अन्य विवरणी लेकर एडमांस पेमेन्ट के नाम कार्ड डिटेल्स (Card No., C.V.V No, Expiry) मॉग कर तथा सिकन शेयररिंग एप जैसे Anydesk, Team Viewer, Quick Support आदि डाउनलोड करवाकर OTP प्राप्त कर बैंक खाता से पैसे के निकासी कर लेते थे।

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम: पुलिस उपाधीक्षक, श्री मन्जरूल होदा (साईबर अपराध), पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार, पु०अ०नि० प्रणय सत्यम, पु०अ०नि० नागेश्वर साव, आ०/31 संजय मिश्रा, आ0/215 रविन्द्र कुमार ठाकुर, आ0/69 अजय कुमार एवं IRB-9 गिरिडीह के आरक्षीगण जो वर्तमान में साईबर अपराध थाना, जामताड़ा में प्रतिनियुक्त IRB-आ0/195 प्रवीण कुमार आ0/179 रोहित कुमार आ0/152 नितीन कुमार, आ0/101 रोहित राणा, आ0/41 उदय कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *