निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियाँ एवं खरकोकुण्डी तथा करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बारादहा में साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना एस पी जामताड़ा अनिमेष नैथानी को मिली। जिसके तुरंत बाद एस पी ने
प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबर) मन्जरूल होदा, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार, पु०नि०, अजय कुमार पंजिकार साईबर अपराध थाना तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए उक्त दोनों स्थानों में छापेमारी करवाई। जहां से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।
गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में एस पी अनिमेष नैथानी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नारायणपुर और करमाटांड़ के कुछ स्थानों में छापामारी किया गया जहां से चार सायबर साईबर अपराधी क्रमशः (1) सुरज दास, उम्र 27 वर्ष, पिता दुखन दास, ग्राम लोकनियाँ, थाना नारायणपुर, जिला जामताडा (2) राजेश रंजन रजक, उम्र 31 वर्ष, पिता सुशील रजक, ग्राम खरकोकुण्डी, थाना नारायणपुर, जिला जामताडा (3) मोहन रजक, उम्र 19 वर्ष, पिता संतोष रजक, ग्राम रंगा सिरसा, थाना पाथरोल, जिला देवघर (4) फारूक अंसारी, उम्र 25 वर्ष, पिता गुही मियाँ, ग्राम बारादहा, थाना करमाटौड़, जिला जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से (1) 14 मोबाईल, (2) 28 सिमकार्ड, (3) 4 एण्टी०एम० कार्ड,(4) 2 पासबुक बरामद हुआ है। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 65/23 दिनांक 29.11.2023 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
एस पाइन बताया कि इन साइबर अपराधियों का अपराध करने की शैली (1) KYC अपडेट करने के नाम पर बैंक विवरणी एवं कार्ड निकट भविष्य में बंद ना होने के नाम पर कार्ड नंबर तथा गौपनीय नंबर प्राप्त कर साईबर ठगी करना एवं (2) गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कम्पनियों, ई-पेमेंट कम्पनियों, उपभोक्ता सामग्री कम्पनियों के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल, प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाईल पर Quick Support, Any desk जैसे मोबाईल सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना। वहीं इस छापेमारी टीम में पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार पु०नि० अजय कुमार पंजिकार, पु०अ०नि० अरविन्द कुमार, आ0/127 विष्णु माझी, आ0/118 सुनील हाँसदा, आ०/03 अभय कुमार मिश्रा, आ0/659 रंजीत दास, आ0/69 अजय कुमार, आ0/179 जियाउल रहमान, आ0/612 अंगद राय, आ0/225 रमन कुमार सिंह, आ0/512 अशोक कुमार रजक, आ0/571 बमशकर, आ0/219 सागर दास, आ0/214 चन्दन कुमार मिश्रा, आ0/215 रविन्द्र ठाकुर, तकनीकी शाखा के आ0/124 सुशील कुमार झा, आ0/113 संतोष कुमार शामिल थे।
