राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो दौलत महतो मेमोरियल शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में जनजाति शिक्षा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आधोजन किया जाएगा। इस बाबत शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सचिव गौरव पटेल एवं प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि दौलत महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय जनजाति शिक्षा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 एवं 27 नवंबर को किया जा रहा है। आगे कहा कि हमें इस प्रकार का सहयोग अभिभावकों से मिलता रहे, तो शिक्षा के क्षेत्र में हमारा संस्थान आगे जाएगा ।इस संगोष्ठी में जनजाति शिक्षा पर व्याख्यान देने विभिन्नविश्व विद्यालय से विद्वानों का पहुंचना सुनिधित्त किया गया है। जनजाति शिक्षा पर इस प्रकार का आयोजन इस क्षेत्र के लिए पहला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में इस क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थी एवं शिक्षा जगत से जुड़े लगभग 1000 व्यक्तियों की पहुंचने की संभावना है जिनके लिए महाविद्यालय में रहने और खाने की समुचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि दौलत महतो मेमोरियल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान का नीव रखने बाले स्वर्गीय टेकलालन महतो जिहोंने सुदूरवर्ती क्षेत्र के विद्यार्थियों जो उच्च शिक्षा से वंचित यह जाते थे। उनके लिए उच्च शिक्षा प्रामि के लिए इस तरह का संस्थान उपयोगी साथित हो रहा है। आने वाले दिनों में इस संस्थान को और भी विकसित रूप दिया जायगा प्रशिक्षुओं के लिए निशुल्क – हॉस्टल की व्यवस्था है । निर्धन छात्रों के लिए आवश्यकतानुसार शिक्षण शुल्क में स्थिायत दी जाती है. इसके अलावे छात्रवृत्ति – भी मिलता है। इस विद्यालय में गुणात्मक विकास भी देखा जा सकता है। इस मौके पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, -प्रो. ओमकारनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे।।
