राजेश दुबे की रिपोर्ट
स्टॉल में लागत मूल्य पर मिल रहे हैं फल
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़+2 उच्च विद्यालय परिसर में आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा शनिवार को फलों का स्टॉल लगया गया.इस स्टॉल में रविवार को भी फल उपलब्ध कराए जाएंगे.आपसी सहयोग की राशि से स्वयंसेवकों ने एक लाख बीस हजार रुपये की लागत से फलों की थोक खरीददारी की है.आरएसएस की इस पहल से छठ व्रतियों को बहुत राहत मिली है। बाजार में जहां महंगे दामों पर फल बेचे जा रहे हैं वहीं संघ के स्टॉल में अच्छे किस्म के केले की कान्धी साढ़े चार सौ रुपये में मिल रही है ,जबकि सेव की बड़ी पेटी साढ़े छह सौ रुपये दी जा रही है. संतरा साठ रुपये किलो दिया जा रहा है. इस वजह से बाजार के दुकानदारों को भी दाम घटाने पड़ गए.अब उन्हें इंतजार है संघ के स्टॉक के खत्म होने का.उसके बाद फलों के दाम फिर से आसमान छू लेंगे.स्वयंसेवक संतोष कुमार, रंधीर प्रसाद, जय कुमार पांडे, राम विजय सिंह, अनूप आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
