निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नाला थाना क्षेत्र के पालन मोड़ में सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, वही एक युवके गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात को कुंडहित थाना क्षेत्र के धनुकडीह मोड में आयोजित आदिवासी जात्रा देखकर आज सुबह तीनों दोस्त एक ही स्कूटी में सवार होकर नाला की ओर लौट रहे थे। बताया यह भी जा रहा है कि तीनों शराब के नशे में थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आसनसोल से दुमका की ओर जा रही एक ट्रेलर के चपेट में आ गया। जिसमें दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही एक गंभीर रूप से घायल अवस्था में नाला CHC में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतू आसनसोल रेफर कर दिया गया। नाला थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवो को थाना ले आया।
जहां एक मृतक की पहचान बिंदापाथर थाना क्षेत्र के जसपुर गांव निवासी प्रफुल्ल मांझी और दूसरा राजू मरांडी के रूप में की गई जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। वहीं घायल अजय मलिक भी जसपुर गांव का ही बताया जा रहा हैं। जिसकी आधिकारिक रूप से पहचान के लिए परिजनों को थाना बुलाया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी महेश मुंडा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर एवं स्कूटी को पुलिस जप्त कर थाना ले आई है तथा मृतकों को शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
