बिहार । बिहार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई । जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि कैमूर में स्नान करने गए पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव की है। मृतक बच्चे एक ही परिवार के हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के ही तालाब में पांचो बच्चे स्नान करने गये थे जहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से पांचों डूबने लगे और एक एक कर के पांचों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया। मृतक बच्चों की उम्र लगभग 6 से 12 वर्ष बताई जा रही है ।