पटना । पटना के दानापुर में दीपावली के दिन धनौत गांव में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी। इसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना से गुस्सा आए लोगों ने आरोपी के घर चढ़कर वहां आग लगा दी। इस दौरान घर के आगे लगे तीन ट्रैक्टर और कई मोटरसाइकिल को लोगों ने आगे के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर, फुलवारी शरीफ, रूपसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ दिया।
मामूली बात को लेकर दो परिवार के बीच शुरू हुआ था विवाद : पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया है, जहां दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन नाली में पानी गिरने को लेकर गांव के प्रवीण कुमार और शशि भूषण सिंह के परिवार के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया।
शशिभूषण सिंह ने पटना एम्स में तोड़ा दम : विवाद के
दौरान बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने हथियार से दूसरे पक्ष पर जमकर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में शशि भूषण सिंह 55 वर्ष, नवमी कुमार 42 वर्ष एवं अमित कुमार उर्फ विक्की 27 वर्ष घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शशि भूषण सिंह की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।