निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शुक्रवार को भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल छाता मेला के अवसर पर नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिंदापाथर के लखियाबाद पहुंचे। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लखियाबाद फुटबॉल मैदान में बासुदेव मेमोरियल क्लब के तत्वाधान में आयोजित एकदिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर फाइनल मैच के विजेता और उपविजता फुटबॉल टीम को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।श्री मंडल ने देर शाम में बासुदेव मेमोरियल क्लब के तत्वाधान में आयोजित छाता मेला के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विधिवत रूप से फीता काटकर आदीवासी जात्रा का उद्घाटन किया। श्री मंडल ने अपने संबोधन में कहा की नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिंदापाथर के लखियाबाद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ छाता मेला का आयोजन किया गया।
बिंदापाथर क्षेत्र के आदिवासी भाई बहनों के विशेष आमंत्रण पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में छाता मेला में सम्मिलित होकर एक दिवसीय फुटबाल मैच प्रतियोगिता के साथ देर शाम को मेला उद्घाटन समारोह में आदिवासी यात्रा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम कुणाल बासकी एवं टेना हेंब्रम नाइट धमाका प्रोग्राम का उद्घाटन मंच पर फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। श्री मंडल ने कहा कि फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।छाता मेला के सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडली को धन्यवाद देता हूं। मौके पर सैकड़ो की संख्या में आदिवासी भाई-बहन उपस्थित रहे।
