निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा कॉलेज के दो छात्रों का मोबाइल चोरी होने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चकरी में स्थित मल्टीपरपज हॉल के बाहर किया विरोध
जामताड़ा । कॉलेज अध्यक्ष प्रकाश यादव ने कहा कि यूजी सेमेस्टर 3 की परीक्षा मल्टीपरपज हॉल में लिया जा रहा है।जहां पर आए दिन छात्रों का मोबाइल चोरी हो रहा है। जब हम छात्रों को लेकर प्रचार के पास पहुंचे हैं तो प्रचार ने कहा कि मोबाइल लाने का आलो नहीं है और मैं इसके जवाब भी नहीं लेती हूं।कॉलेज की ओर से मल्टीपरपज हॉल में कई सुरक्षा गार्ड को रखा गया है जिसका भुगतान प्रत्येक महीना 8 हजार से 10 हजार रुपया तक दिया जाता है। लेकिन गार्ड की लापरवाही की वजह से अभी तक कई मोबाइल चोरि हुई है।लेकिन प्राचार्य ने अभी तक गार्ड को नोटिस तक नहीं दिया है ना कुछ पूछा है न हटाया गया है। सेमेस्टर 3 के परीक्षा देने के लिए छात्र छात्रा फतेहपुर,नाल, कुंडहित, नारायणपुर जैसे जगह से आते हैं जिसे घर लौटने में काफी देरी हो जाती है क्योंकि विश्वविद्यालय की ओर से द्वितीय पाली में परीक्षा लिया जाता है।
जिसके कारण छात्रों को मोबाइल लाना मजबूरी रहता है। मुझे तो लगता है कि गार्ड के मिली भगत से मोबाइल चोरी होती है इसीलिए अभी तक गार्ड को वहां से नहीं हटाया गया है।हम सब प्राचार्य से बात कर रहे थे,तो गार्ड अचानक हम सबों के ऊपर गुस्सा हो गए। इससे साफ जाहिर होता है कि गार्ड ने ही चोरियां करवाई है। हम सभी कार्यकर्ता प्रभारी प्राचार्य से मांग करते हैं कि यदि छात्रों को मोबाइल नहीं दिया गया तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाब देही कॉलेज प्रशासन की होगी।मौके पर उपस्थित कॉलेज अध्यक्ष प्रकाश यादव चंदन रजक इंद्रजीत मंडल राज सोनकर कृष्ण यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
