धनबाद । जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र का एक नाबालिग शुक्रवार को प्रेस क्लब पहुंचकर पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाये जाने की बात कही। नाबालिग ने मीडिया को बताया कि जिले के जोरापोखर थाना में पुलिस की मिलीभगत से उस पर पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसका एफ आई आर संख्या 20/ 22 और 21/22 है। मामले की जांच में लगे पुलिस अधिकारी को बदला जाए तथा जोरापोखर थाना के सर्किल इंस्पेक्टर को जांच की जिम्मेवारी दी जाए। क्योंकि वर्तमान में जांच पुलिस अधिकारी पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाए हुए है। जिससे मामले की निष्पक्ष जांच होना संदेहपूर्ण है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता ने उपायुक्त, एसएसपी समेत कई वरीय पदाधिकारियों तथा नेताओं को ज्ञापन दिया है।मालूम हो कि जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 जनवरी को एक निजी स्कूल की बाउंड्री को ढाहा गया था। जिसमें एक ही परिवार के दो पक्ष शामिल थे। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से जोड़ापोखर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद एक दूसरे पक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी मामले में एक पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 13 वर्षीय बच्चे पर पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया है। जबकि वह मासूम का कसूर इतना है एक पक्ष के परिवार का सदस्य है। ऐसे में नाबालिक बच्चे के खिलाफ पोस्को एक्ट लगाना उसके जीवन के साथ खिलवाड़ करने के सामान है। इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।