धनबाद । भारत सरकार कोल इंडिया की एक महत्वपूर्ण इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कोयला नगर मैं शुक्रवार को सीएमडी सिमरन दत्ता ने मीडिया को संबोधित किया जिसमें भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बीसीसीएल के निदेशक टीम भी उपस्थित रहें। बीसीसीएल सीएमडी सिमरन दत्ता ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोल उत्पादन लक्ष्य जो 30.0 निर्धारित था, उस पर कंपनी ने उछाल मारते हुए कुल 30.5 का उत्पादन हासिल किया। वही कंपनी को डिस्पेच में जहाँ 32.0 का लक्ष्य था, वहाँ डिस्पेच बढ़ कर 32.3 हुआ।

सीएमडी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष बीसीसीएल अपने लक्ष्य 32 मिलियन टन को पार किया हैं। उसमें अधिकारियों, मजदूरों यूनियन नेताओं सहित मीडिया का एक विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि अगर बीसीसीएल को टारगेट प्राप्त नही होता तो कम्पनी नही बचती। सीएमडी ने कहा कि सेंट्रल हॉस्पिटल में जल्द नई अत्याधुनिक मशीनों से नई तकनीक सुविधा मिलेगी।जिसके लिए उनकी टीम जल्द सेंट्रल हॉस्पिटल का दौरा करेगी।

बीसीसीएल ने सीएसआर के तहत विभिन्न विकास कार्यों में इस साल धनबाद के जगजीवन नगर में बच्चियों(12-13 सालों) की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था देने का घोषणा किया है। यह सुविधा पहले 20 छात्रों को दी जाएगी।
वहीं निदेशक कार्मिक मल्लिकार्जुन ने कहा कि बीसीसीएल के पॉजिटिव खबरों पर भी ज्यादा से ज्यादा फ़ोकस करें, ताकि धनबाद की छवि देश विदेश में एक अलग मुकाम हासिल कर सके। जिससे धनबाद में निजी कंपनी आ कर स्थापित हो और यहाँ रोजगार का साधन बढ़े।
बाइट : स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *