विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ चेडरा पंचायत के इचाक डहर के किनारे माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने ट्रांसफार्मर का उद्धघाटन किया।इस संबंध में चेडरा पंसस मुन्नी देवी ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर विगत पंद्रह दिनों से जला था,ग्रामीणों को बिजली नही रहने के कारण काफी कठिनाई उठाना पड़ रहा था। मुझे इसकी जानकारी तीन दिन पूर्व मिली जिसकी जानकारी मैंने माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को दी जिन्होंने जानकारी प्राप्त होते ही तीन दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर आवंटित करा दिया।जिसकी वजह से आज लोग बहुत खुश दिखाई पड़े। आप सभी चेडरा वासियों से कहना है,जनमुद्दे से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो मुझे इसकी सूचना दे,आगे भी मैं इसी तरह माण्डू विधायक से सहयोग लेकर आप सबो की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूँगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, उपाध्यक्ष महादेव मंडल,महामंत्री गुरु प्रसाद साव, राजेश सोनी,सुखदेव मंडल,किशोर यादव,नन्हकू महतो, जयवीर प्रसाद बर्मन, राकेश कुमार बर्णवाल, बिनोद राम, कैलाश सोनी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
