निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । शुक्रवार को जिला पशुपालन कार्यालय के कैंपस में क्षेत्रीय निदेशक, संथाल परगना क्षेत्र के डॉ0 बिपिन बिहारी महता के अध्यक्षता में जामताड़ा जिले के पशु चिकित्सा पदाधिकारी और पशुपालकों के साथ बैठक किया गया। जहां सभी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना जिसमें बकरा विकाश, बत्तख, कुक्कुट, गब्य योजना के बारे में जानकारी दिया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम नैप फेज-5 एवं पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, ब्रुसोलेसिस, एफ एम ङी टीकाकरण आदि के सफल संचालन हेतु सभी को निर्देशित किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर विद्यासागर ने सभी ए आई कार्यकर्ताओं को नैप फेज-5 पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, एफ एम डी, ब्रुसोलेसिस के टीकाकरण के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

ताकि विभाग द्धारा दिए गए लक्ष्य को पूरा किया जा सके। साथ ही केन्दीय योजना सेक्सएड सॉर्टेड सीमेन राज्य के सभी जिलों के गाय एवं भैंस में उच्च गुणवत्ता युक्त लिंग परिष्कृत से कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा सभी पशुपालकों को उपलब्ध कराया जाना है। सामान्य वीर्य से उत्पन्न वत्स नर एवं मादा 50- 50 प्रतिशत होता हैं जबकि लिंग परिष्कृत वीर्य (sexed sorted semen) से उत्पन्न वत्स से मादा, नर पशुओं का औसत 90-10 प्रतिशत होता हैं, जिससे 40% मादा पशुओं की अधिक उत्पत्ति होती है। इस बैठक में मौजूद डॉ0 विनय कुमार, डॉ0 सुनील प्रसाद सिंह, डॉ0 मुनि मुर्मू डॉक्टर कुमारी नंदिता बेरा, डॉ0 सुबोध जितेन हसदाक, डॉ0 जिया उल हसन सर्वर, एवं जिला पशुपालन कार्यालय के लिपिक सुनील प्रसाद, आनंद कुमार, ऑपरेटर नंदन कुमार सिंह, खुशबू कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *