निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर प्रखंड के नैयाडीह और कुर्ता मरीडीह के बीच खेला गया। फाइनल नैयाडीह एक गोल् से विजेता घोषित हुए। नारायणपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर फुटबॉल मैदान में मिलन आदिवासी फुटबॉल क्लब के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि के तौर पर आंजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना के प्रभारी विजेता और उपविजेता को पुरस्कार वितरण किया। लक्ष्मीपुर पहुंचने पर आंजसु पार्टी के नेता तरुण गुप्ता का ढोल नगाड़ा और आदिवासी नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री गुप्ता ने फाइनल में पहुंचे हुए दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और दोनों टीम को अपनी ओर से जर्सी और फुटबॉल देकर हौसला बढ़ाने का कार्य किया।
उसके पहले फाइनल खेल में किक मारकर खेल प्रारंभ कराया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि फुटबॉल आज आदिवासी नौजवानों के बीच काफी लोकप्रिय है, संथाल परगना के एक एक गांव में इसकी लोकप्रियता को देखा जा सकता है, फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो शारीरिक और मानसिक दोनों चीजों का विकास तेजी से करता है। आज दोनों टीम के खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं ,खासतौर पर विजेता टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, कि उसकी कड़ी मेहनत से आज उसने इस को जीत पाया है, दूसरी और उपविजेता को भी बधाई देता हूं की, जो भी कोर कसर बाकी रहा है आने वाले समय में आप उसे दुरुस्त करिए और विजेता बनने का प्रयत्न बनाए। फुटबॉल खेल एक ऐसा खेल है जो आपस में तालमेल बैठा कर समाज में जीने की कला सिखाती है,पूरे मेहनत के साथ जामताड़ा का नाम रोशन करिए ।
आज इस मौके पर सरकार से भी मैं मांग करता हूं की संथाल परगना में फुटबॉल अकादमी का गठन करके यहां के नौजवानों को फुटबॉल खेल का ट्रेनिंग दे जो बेहतर खेल करता है और अच्छे खिलाड़ी है उनको भी सरकारी नौकरी का लाभ पहुंचे इसका प्रयास सरकार को करनी चाहिए। इस मौके पर पंचायत के मुखिया वार्ड मेंबर पंचायत समिति के सदस्य ग्राम प्रधान जिला अध्यक्ष निमाई सेन सीतामढ़ी हसदा आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मन बेसरा बैजनाथ मरांडी और आशु पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी के साथ राजकिशोर मरांडी संदीप मुर्मू, नागेश्वर हेमाराम उमेश हेंब्रम अर्जुन हेंब्रम राज टुडू अरुण किसकू, यदि मौजूद थे।
