अजय कुमार जीतू
कतरास। बीसीसीएल के कतरास क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को कतरास-सिजुआ एरिया के बीसीसीएल अधिकारियों, सीआईएसएफ तथा झारखंड पुलिस की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक एके सिंह ने कहा कि अवैध कोयला उत्खनन रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है अवैध खनन रोकने को लेकर उन्होंने सीआईएसएफ तथा झारखंड पुलिस से सहयोग की अपील की है.श्री सिंह ने कहा कि अवैध उत्खनन के कारण आए दिन कोयला खदानों में घटना घट रही है,

श्री सिंह ने बाघमारा डीएसपी से अवैध उत्खनन रोकने के लिए पुलिस बल का सहयोग मांगा है.बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि अवैध कोयला उत्खनन किसी भी कीमत पर नही होने की बात कही।उन्होंने सीआईएसएफ से भी अपने अपने क्षेत्र में चौकस रहने की बात कही है.बीसीसीएल को भरोसा दिलाया है कि अवैध कोयला उत्खनन रोकने में पुलिस हर संभव सहयोग करेगी.बैठक में अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार सिंह, उप मुख्य कार्मिक प्रबंधक सुरेंद्र भूषण, प्रशासनिक पदाधिकार सौरभ सिंह,परियोजना पदाधिकारी एस मुखर्जी, मोहन मुरारी,

क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी क्यू खान, सिक्योरिटी अफसर संजय चौधरी,सीआईएसएफ कतरास क्षेत्र के इंस्पेक्टर चितरंजन कुमार, कतरास थानेदार रणधीर सिंह,तेतुमारी थानेदार आशीष कुमार यादव, रामकनाली ओपी प्रभारी बी के चेतन,अंगारपथरा ओपी प्रभारी कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *