निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । 1 सितंबर को नारायणपुर में प्रखंड स्तरीय प्रमुखों की बैठक होगी आज जामताड़ा स्थित आशु पार्टी की आवासीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक के उपरांत कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आंजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना के प्रभारी तरुण गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने पूरे विधानसभा में ग्राम प्रमुख और चूल्हा प्रमुख की जिम्मेवारी गांव स्तर में कार्यकर्ताओं को देने का कार्य तेजी से किया है, इन प्रमुख कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी में पार्टी की पूरी दिशा और दशा तय की जाएगी। झारखंड की वर्तमान सरकार जो हर मोर्चे पर बिफल हो चुकी है, गांव स्तर पर जो विकास के कार्य और नौजवानों के लिए जो रोजगार की चिंता होनी चाहिए, कहीं ना कहीं वह सिर्फ अख़बारों में विज्ञापन के माध्यम से आम जनमानस को देखने को मिल रहा है।

बेरोजगार परेशान है और जामताड़ा जिले से हजारों की संख्या में नौजवान पलायन करके दूसरे प्रदेशों में दिन-रात मेहनत करके अपने लिए धन संग्रह कर रहा है। सरकार मैं बैठे हुए शासन या प्रशासन के लोग भ्रष्टाचार में अखंड डूब चुका है। आज जामताड़ा में ऐसी स्थिति है की वर्षा कि जब जरूरत थी, उस समय वर्षा नहीं हो पाई, लेकिन ईश्वर की कृपा से वर्षा हुई है, फिर भी किसानों को बड़े पैमाने पर राहत की जरूरत है, सरकार इन किसानों के लिए व्यापक रूप से पैकेज ला करके इनको राहत देने का कार्य करें ।आपके माध्यम से इस देश के इसरो वैज्ञानिक और उनकी पूरी टीम को चंद्रयान के लिए शुभकामना दे रहा हूं, जल्द ही आंजसु पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी गांव स्तर पर संपर्क अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं को जानने का कार्य प्रारंभ करेगी, आने वाला समय चुनावी वर्ष है और हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर आम जनमानस के लिए जो भी बेहतर हो सके, उसे करने का प्रयास करना चाहिए ।

नारायणपुर और जामताड़ा प्रखंड में जल्द ही पार्टी का तेजी से विकास प्रारंभ होगी और सदस्यता अभियान को मजबूत किया जाएगा। मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमाई चंद्र सेन ,रमेश पंडित, जितेंद्र मंडल, वासुदेव गोस्वामी, बबलू गोराई, सुखदेव भंडारी, सीतामनी हसदा, माने बेसरा,अरविंद ओझा,नन्दन सॉ,सोपान यादव,साजिद अंसारी नवीन वत्स, बरज मरांडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *