निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । कैग की ओर से जारी रिपोर्ट के बाद कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। पूरे देश में इसे लेकर विरोध शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक साथ सभी जगहों पर सरकार के विरुद्ध कांग्रेसियों ने आंदोलन का बिगुल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से फूंक दिया है। जामताड़ा जिला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से सीधा सवाल किया है। सवालों के बौछार लगाते हुए नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देने और दिव्यांग एवं विधवाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने जिक्र किया कि विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन में भारी घोटाला हुआ है।
इसके अलावा आयुष्मान भारत, भारतमाला प्रोजेक्ट, द्वारका एक्सप्रेस-वे, अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, टोल नियमों का उल्लंघन, विमान इंजन की डिजाइन एवं प्रोडक्शन सहित अन्य विभागों में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने राष्ट्रपति से भी मांग किया है कि तत्काल इस सरकार को बर्खास्त किया जाए। कांग्रेस इस मामले को लेकर जनता के बीच जाने की भी बात कही है।
