रामावतार स्वर्णकार
इचाक: प्रखंड के अति सुदूरवर्ती डाडा गांव स्थित मॉडल विद्यालय में सोमवार को इंस्पायर अवार्ड 2023 -24 के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने भाग लेकर तथा विज्ञान आधारित एक से एक मॉडल तैयार कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में सातवीं कक्षा की पवित्रा कुमारी को प्रथम, रितेश कुमार को द्वितीय और 9वीं कक्षा की आशा कुमारी को तृतीय स्थान मिला। मुख्य अतिथि डाढा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति अगर इमानदार हो, तो मंजिलें दूर नहीं लगती। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति अडिग और ईमानदार रहने की सलाह दी। साथ ही मन लगाकर पढ़ाई करने को भी कहा।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका मध्य विद्यालय, डाढा के शिक्षक चितरंजन दास, सेवाराम तथा मॉडल विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार दास ने निभाया। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष दयानंद मेहता, प्रधानाध्यापक शाहनवाज आलम, शिक्षक पवन कुमार चौधरी, श्वेता आनंद, रेखा अग्रवाल, ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, कृष्णा प्रसाद, सुरेश मेहता, गानों मेहता, नरेश प्रजापति, टिकेश्वर प्रजापति, रामप्रसाद गिरी, महादेव महतो, समेत कई लोगों ने उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया ।
