बलियापुर । सिन्दरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बलियापुर प्रखण्ड के MOCP नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित हुई सिन्दरी के माननीय विधायक श्री इन्द्रजीत महतो जी की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी । मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री कुमार महतो बलियापुर पश्चिम के अध्यक्ष मंटू रवानी जी, मिंटू साव सुनील मोदक हरे कृष्णा रवानी प्रधानाचार्य संजय कुमार मजूमदार सह प्रधानाचार्य चंदन रवानी सुनील सर विजय सर मृत्युंजय सिर मनोज सिर गोपी सिर अनिंदिता पूजा नेहा रखी मिस आदि मौजूद थे ।
