रामावतार स्वर्णकार
इचाक: प्रखंड के चंदवारा, साडम, भुसाई, टेप्सा पारटाड, और धरमू को प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से जोड़नेवाला मुख्य पथ इचाक टू नगवां भाया साडम चंदवारा पथ की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गया है। जिसपर पैदल भी चलना मुश्किल है। पूरे सड़क में एक से डेढ़ फिट गड्ढा बन गया। आए दिन सड़क से आवागमन करने वाले लोग गिर कर घायल होते रहते हैं। इस सड़क का निर्माण 11 वर्ष पूर्व आरईओ विभाग से करवाया गया था। उसके बाद विभाग ने इस सड़क को पलट कर देखना भी मुनासिब नहीं समझा। इस सड़क की लंबाई लगभग साढ़े 5 किलोमीटर है। जो सदर प्रखंड के नगवां को इचाक प्रखंड से जोड़ती है। साथ ही यह सड़क सदर विधानसभा और बरकट्ठा विधानसभा को भी आपस में जोड़ती है।

इस सड़क पर भारी वाहन के अलावा प्रतिदिन दर्जनों छोटी बड़ी गाडियां चलती है। मगर इस सड़क की ओर न तो स्थानीय सांसद का ध्यान है और ना ही स्थानीय विधायक का और ना ही विभाग का।

सड़क निर्माण को लेकर मंत्री, सांसद, विधायक, जीप चेयर मैन को पूर्व में सौंपा गया है ज्ञापन

सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह, सचिव दीपक सिंह, उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद मेहता, कुमार संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष विनय मेहता, संजय कुमार मेहता उर्फ गांधी, आलोक सिंह, मनोज सिंह, अनिल मेहता, महेंद्र मेहता, योगेंद्र मेहता समेत दर्जनों ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल ग्रामीण विकास मंत्री आलमगिर आलम, सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव और जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता से मिल ज्ञापन सौंप सड़क निर्माण करवाने का गुहार लगा चुका है, मगर अभी तक सड़क निर्माण अधर में लटका है। इसको लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया और बीच सड़क में धन रोपनी भी कर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया मगर सड़क का निर्माण नही हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *