निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । निवर्तमान डी सी फैज अक अहमद मुमताज ने शशि भूषण मेहरा को आज कार्यभार सौंपा। इससे पहले निवर्तमान डी सी ने वर्तमान डी सी को बुके देकर स्वागत किया। शशि भूषण मेहरा जामताड़ा जिले के 24 वें डी सी के रूप में पदभार ग्रहण किया। मौके पर निवर्तमान डी सी फैज अक अहमद मुमताज ने पत्रकारों से बात करते हुवे कहा कि जामताड़ा जिला में काम करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ। यहाँ बीके लोगों के साथ प्रशाशनिक पदाधिकारी के साथ अन्य सभी कर्मी ने बहुत अच्छे से मेरे साथ किया। सभी ने बेहतर सहयोग किया है। सभी को मैँ धन्यवाद देता हूँ। पत्रकारों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूँ। जिन्होंने मेरे कार्यों को बेहतर रूप से सराहा है। वहीं वर्तमान डी सी शशिभूषण मेहरा ने कहा की सभी को साथ लेकर जामताड़ा जिले को एक नया आयाम देना चाहता हूँ। विकास ही मेरा पहला लक्ष्य होगा। जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुँचे इसके लिए मैँ विशेष ध्यान देकर काम करेंगे।
