निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिला अंतर्गत सदर प्रखण्ड के आदर्श ग्राम पंचायत बड़जोड़ा के बिनोद बिहारी महतो चौक गोराईनाला से चड़का पहाड़ी मंदिर तक सड़क मरम्मती हेतु आवेदन पत्र मुख्यमंत्री के नाम विनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के सदस्यों ने सचिवालय राँची में दिया। वहीं सड़क की समस्या को लेकर विनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष मंतोष कुमार महतो ने कहा की जामताड़ा जिला अंतर्गत सदर प्रखण्ड जामताड़ा के आदर्श ग्राम पंचायत बड़जोड़ा के विनोद बिहारी महतो चौक गोराईनाला से चड़का पहाड़ी मंदिर तक का सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है जो मुख्य सड़क (मैन रोड) तक आने जाने का एक मात्र सड़क है। जबकि ये सड़क 13 वर्ष पूर्व में बना है और आज तक एक बार भी इस सड़क की मरम्मति नही हुआ है।
इस सड़क से हर रोज यहाँ कि बच्चे स्कूल कॉलेज, ग्रामीण मजदूरी करने हेतु मिहिजाम, जामताड़ा शहर दैनिक मजदूरी करने, रोजमर्रा के समान व्यापार आदि के लिए लोग इसी सड़क का उपयोग करते हैं। इसके साथ मिहिजाम, जामताड़ा शहर के चिकित्सालय जाते हैं जो कि वर्तमान में इस सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी हैं जिस कारण आए दिन कुछ न कुछ दुर्घटना घटती रहती है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि उक्त बातों का ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आदर्श ग्राम पंचायत बड़जोड़ा विनोद बिहारी महतो चोक से गोराईनाला चड़का पहाड़ी मंदिर तक सड़क संबंधित विभाग को सूचित कर सड़क मरम्मती कराने की कृपा करे जिसके लिये हम सभी ग्रामीण गण इस पुनीत कार्य के लिए सदा आपका आभारी बना रहेंगे। वहीं समिति के सदस्यों ने जामताड़ा विधायक और सांसद का इस सड़क मरम्मती पर मौन रहने पर नाराजगी जताई है। सदस्यों ने कहा कि जल्द से जल्द सड़क नही बना तोह आंदोलन होगा और सभी ग्रामीण चक्का जाम करेंगे। जामताड़ा में आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। मोके पर विनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के सदस्य उत्तम महतो,तपन महतो, राहुल महतो,अजय महतो,प्रकाश महतो व अन्य मौजूद थे।
