निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । पूर्वउत्तर राज्य मणिपुर में पिछले कई महीनों से रुक रुककर हिंसा लगातार हो रही है। इसी बीच कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद माहौल फिर से बिगड़ गया है। इसे लेकर जामताड़ा में कांग्रेस और जे एम एम के द्वारा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा की मणिपुर में जिसप्रकार आदिवासी समुदाय की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस घटना से देश के लोगों में भारी गुस्सा है। इस घटना से देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का चेहरा बेनकाब हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि भाजपा कितना महिलाओं का सम्मान करते हैं।

जबतक भाजपा सरकार को देश से हटाया नही गया इस तरह की घटना महिलाओं के साथ कहीं भी घट सकती है। हमलोगों केंद्र और राज्य सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मामले का संज्ञान लेकर और दोषियों को कानून के सामने लाने की मांग करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा देश के लोग शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। इस घटना को लेकर आज हमलोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किये हैं। मौके पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *