गिरिडीह । रविवार को गिरिडीह उसरी फॉल में IIT- ISM के एमटेक के अंतिम ईयर के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई । छात्र का नाम राजेश था और वह गया का रहने वाला बताया जा रहा है । सुबह छुट्टियों के दौरान गया से ही उसरी फॉल घूमने आया था । जहां फोटोशूट के दौरान फॉल में डूबने से उनकी मौत हो गई । गिरिडीह सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम हो रहा है ।
