गिरिडीह/ हजारीबाग । गुरुवार की अहले सुबह बाबा बैजनाथ से जलार्पण काट वापस अपने घर कार से लौट रहे वाहन की ट्रक से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर जोरदार टक्कर हो गई।जिससे इस हादसे में 2 कांवरियों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए।घटना गिरिडीह जिले में बगोदर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग के इमली कोठी निवासी संतोष केसरी और दीपक केसरी बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे थे। जहां भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ा कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच वे बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 पर झरी पुल के पास हादसे के शिकार हो गये।हालांकि यह मार्ग 8 लाइन है,जो कोलकाता से नई दिल्ली को जाती है।लेकिन उक्त स्थान झरी पुल भयानक रूप से एक्सीडेंट जोन के रूप में जाना जाता है।बताते हैं कि पुल के निकट लाइन होटलों के कारण भारी माल वाहक वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिया जाता है।इस बीच थाने की पेट्रोलिंग वाहन गुजरती है,पर इस पर ध्यान या रोक टोक नहीं के बराबर है।
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह लगभग 3 बजे कार की ट्रक से टक्कर हो गई।भारी माल वाहक वाहन सड़क पर खड़ी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांवरियों की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।जिसमे संतोष और दीपक की मौत हो गई।घटना की सूचना के बाद बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को बगोदर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दो कांवरियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों रिशु केशरी और सूरज केशरी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ बताया जाता है कि कार की ट्रक से टक्कर होने के बाद चालक ट्रक को भगा ले गया। फरार ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास पुलिस ने किया। लेकिन सूचना मिलने तक इसमें कोई सफलता नहीं मिल पाई थी।अस्पताल पहुंचने पर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।
