निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । टाइगर क्लब करमदाहा द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हजारों दर्शकों की उपस्थिति में पतरोडीह क्रिकेट क्लब और लखनपुर क्रिकेट क्लब ने जबरदस्त रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन जीत लिया। दस ओवर के खेल में पहले बैटिंग करते हुए लखनपुर के खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया उनके विपरीत पतरोडीह के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला मै जीत हासिल किया। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना प्रभारी तरुण गुप्ता ने खेल प्रारंभ होने के पहले पिच में पहुंचकर दोनों खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया और उपस्थित दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज क्रिकेट के खेल एक ऐसा खेल हो चुका है जो छोटे से छोटे कस्बे में भी खेला जा रहा है ।

आजकल के युवा एक जुनून के साथ इसको खेल रहे हैं और अपने शरीर के शारीरिक और मानसिक बौद्धिक विकास का समुचित संतुलन बनाकर शरीर को फिटनेस रखने का कार्य तो कर ही रहे हैं ,साथ ही साथ अपने शहर और जिला का नाम बेहतर प्रदर्शन करके रोशन करने का कार्य करते हैं। आज जामताड़ा जिला मैं क्रिकेट खेल एक अहम मुकाम हासिल कर चुका है ,आज के खेल में बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ विजेता हासिल करने वाले पतरोडीह के खिलाड़ियों को मैं बधाई देता हूं और साथ ही किसी कारणवश पीछे रह जाने वाले लखनपुर के खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूं। उसने भी बेहतर प्रदर्शन करने का कार्य किया। टाइगर क्लब करमदाहा के नौजवानों को शुभकामना देता हूं ,कि इस करमदाहा के दुखिया बाबा मैदान में इतना भव्य आयोजन करके आपने खेल प्रेमियों का दिल जीतने का काम किया है, इसके लिए कमेटी के मजहर अंसारी, फिरोज अंसारी, इकबाल अंसारी और जब्बार अंसारी का शुक्रिया अदा करता हूं, मौके पर पूरे खेल मैदान में आजसू पार्टी के झंडे से पट दिया गया था और आजसु के दर्जनों कार्यकर्ता इस खेल को सफल बनाने के लिए सहयोग कर रहे थे। इस मौके पर वासुदेव गोस्वामी ,जितेंद्र मंडल अर्जुन मंडल नंदन साह, बलदेव महतो मिथुन मंडल, मनोरंजन मंडल के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *