रामावतार स्वर्णकार
इचाक: हजरत इब्राहिम के अल्लाह के प्रति अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला बकरीद का त्योहार प्रखंड में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शांति और सौहार्द के साथ मनाया। इस मौके पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने मस्जिद में इकट्ठे होकर बकरीद की नमाज अदा की। जिसके बाद एक दूसरे को बकरीद मुबारक वाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। घरों में बकरे की कुर्बानी दी गई। जिसके बाद एक दूसरे के घरों में शीरनी का वितरण किया गया।  त्यौहार को लेकर डूम रौन, मस्जिद, बोंगा, गोबरबंदा, इचाक राईन मोहल्ला, दर्जी मोहल्ला, मदनपुर, मगुरा, लुंदरु डॉय, पोखरिया, मनाई समेत अन्य मस्जिदों में लोगों ने सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा कर अल्लाह से समाज में खैरियत की कामना किया।

जेपी चौक दरिया में सदर मनिरुद्दीन अंसारी और सफीक अंसारी के नेतृत्व में बकरीद मनाया गया। इस दौरान जदयू नेता अर्जुन मेहता, मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता, अशोक मेहता पूर्व मुखिया वसंत मेहता, बीरबल मेहता समेत कई समाजसेवियों ने बकरीद की मुबारकबाद दिया। बकरीद को लेकर जगह जगह पर पुलिस प्रशासन की चाक-चबंद व्यवस्था की गई थी। आईपीएस सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष ने बताया कि त्यौहार में खलल ना पड़े इसे देखते हुए भीड़भाड़ वाले जगहों पर दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। त्योहार के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने त्यौहार के शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में सहयोग के लिए प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों बुद्धिजीवियों और मीडिया कर्मियों को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *