धार्मिक संगठनों का विरोध प्रदर्शन
कृष्णा प्रसाद

मिहिजाम/चित्तरंजन।चिरेका कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सरकारी कर्मचारी परिसंघ एवं भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर नई पेंशन नीति के बिरोध में एवं पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत शनिवार को चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय के सामने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

इस सभा को भारतीय मजदूर संघ पश्चिम बंगाल के कार्यकारिणी सदस्य आशीष मुखर्जी, चिरेका कर्मचारी संघ के महासचिव उत्तम कुमार मिश्रा,पूर्व महासचिव अमरेन्दर कुमार सिन्हा,संगठन मंत्री राजेश कुमार शर्मा पप्पू,संयुक्त महासचिव रंजीत कुमार नआदि ने संबोधित किया ।

सभा को संबोधित करते हुए आशीष मुखर्जी ने कहा कि एनपीएस श्रमिकों के भविष्य के लिए बहुत बड़ा आघात है। केंद्र सरकार एनपीएस के इस श्रमिक बिरोधी नीति को अविलंब वापस ले अन्यथा भारतीय मजदूर संघ इसके खिलाफ उग्र आन्दोलन करेगी।

सभा को संबोधित करते हुए राजेश कुमार शर्मा पप्पू ने कहा कि नयी पेंशन नीति सरकारी कर्मचारी के लिए अभिशाप बनी हुई ,परंतु मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों को सरकार के इस नीति का विरोध करने का साहस नही हो रहा है क्योकि ये संगठन सरकार के सामने नतमस्तक हो गई है एवं कर्मचारियों को दिग्भ्रमित कर अपना हित साधने में लगी है। उन्होंने कहा कि इनके इस रवैये के कारण आज श्रमिकों का भविष्य संकट में पड़ गया है।

सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि पहली जनवरी 2004 से लागू एनपीएस राष्ट्र के नव निर्माण में लगे श्रमिकों के साथ एक छलावा है। जिसका राष्ट्रीय स्तर पर विरोध भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ निरंतर कर रहा है।जबकि एनएफआईआर एवं एआइआरएफ मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन होने के बावजूद चुप बैठी है और चिरेका के कर्मचारियों को बरगलाने कार्य कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब एनपीएस वापस लेने एवं पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग की।

सभा को संबोधित करते हुए रंजीत कुमार ने कहा कि आज एनपीएस के बिरोध में एवं पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ केंद्र सरकार के सामने डटकर खड़ा एवं सरकार के समक्ष चुनौती पेश कर रही है जिसके कारण केंद्र सरकार एनपीएस में कई सुधार किए है लेकिन भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ का यह चरणबद्ध आन्दोलन एनपीएस को पूरी तरह समाप्त कर ओपीएस लागू कराने तक निरंतर जारी रहेगा।उन्होंने कर्मचारियों से आगे के संघर्ष में एकजुट होने की अपील की।इस संबंध में प्रधान मंत्री के नाम एक ज्ञापन महाप्रबंधक चिरेका को सोमवार को सौंपा जाएगा। सभा का संचालन कार्यालय मंत्री अमित कुमार शाह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *