मादक पदार्थ समेत दो कारोबारी हिरासत में
रामावतार स्वर्णकार
इचाक: थाना क्षेत्र के तिलरा गांव से इचाक पुलिस ने बीती रात मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले दो कारोबारियों को धर दबोचा है। इस बाबत सहायक पुलिस अधीक्षक सह थाना प्रभारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार ब्राउन शुगर, अफीम, कोरेक्स जैसे मादक पदार्थों की लत युवाओं में बड़ी पैमाना में लग चुकी है। जिसमें कारोबारियों का मुख्य रोल है। युवाओं को बहला-फुसलाकर कारोबारी लाभ कमाने के उद्देश्य से मादक पदार्थों की बिक्री करने में लगे हैं, जिसकी सूचना मिली थी कि तिलरा गांव में अवैध रूप से नशाखोरी का कारोबार फल फूल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर शुक्रवार की रात को छापामारी किया गया। जिसमें दो कारोबारी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पकड़ाए युवकों में गिद्धौर निवासी संजय यादव और सिजुआ निवासी सुमन कुमार का नाम शामिल है। वही मौके पर से 19 ग्राम ब्राउन शुगर, 190 ग्राम अफीम, 23 बोतल कोरेक्स सिरप, 3 मोबाइल सेट, एक माप तौल मशीन, दो मोटरसाइकिल समेत कई सामान को बरामद किया गया है। आईपीएस श्री कुमार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है, जो नशा के लत में फंस कर अपना जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों का सेवन करने से परिवार और समाज बर्बाद होने के कगार पर है। मुझे युवाओं की चिंता है इसलिए युवाओं से अपील करता हूं कि ऐसे मादक पदार्थों से खुद को दूर रखकर परिवार, समाज और अपने हित के लिए सोचे। पुलिस नशाखोरी जैसे अवैध कारोबारियों के लिए सख्ती से पेश आएगी। ऐसे धंधा में शामिल लोग अगर स्वत: कारोबार नहीं छोड़ते तो उन्हें चिन्हित करके विधि संवत कार्रवाई करने के लिए पुलिस तत्पर है। इस संबंध में कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा है।
