झरिया । मंगलवार की शाम तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत ।केन्दुआडीह थाना अंतर्गत कुस्तौर मे बाईक संख्या JH10C G7285 पर सवार युवक को तेज रफ्तार हाईवा संख्या JH10AT 6201 ने कुचला युवक की मौके पर ही हुई मौत । मृतक युवक गंसाडीह 3 नंबर निवासी विनोद सिन्हा के पुत्र दीपक सिन्हा उर्फ दीपू बताया जा रहा है । मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, गुस्साए लोगों ने झरिया केंदुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है । घटना स्थल पर केंदुआडीह पुलिस पहुंची । बतादे की युवक की चार दिन पूर्व हीं शादी हुई थी । घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रो के बुरा हाल है । मृतक दीपक सिन्हा जनवितरण प्रणाली के बायोमेट्रिक मशीन के ऑपरेटर्स था । इसी काम के लिए वह बलियापुर गया था और काम खत्म कर घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया और मौके पर ही युवक की मौत हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *