झरिया । झरिया नई दुनिया आशा बिहार निवासी कैटरिंग स्टाफ जितेंद्र मालाकार के पुत्र राहुल को अमेरिका में आठ लाख का पैकेज मिला है, जिससे जितेंद्र मालाकार के परिजनों समेत मोहल्ले वासियों में खुशी की लहर है ।
आज राहुल भारत से 13,568 km दूर अमेरिका के अलास्का में काम कर रहे है। राहुल को हॉलेंड अमेरिका क्रूज कंपनी में आठ लाख रुपये का पैकेज मिला है । राहुल के नौकरी लगने से पिता जितेंद्र मालाकार काफी खुश हैं और उन्होंने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है । लगभग आठ लाख सालाना पैकेज की नौकरी पाकर राहुल काफी खुश है। राहुल के पिता जितेंद्र मालाकार ने बताया कि राहुल बचपन से ही होनहार था 2015 में मैंट्रिक किया और बालिका विद्या मंदिर से इंटर की पढ़ाई कर वर्ष 2017 में शाकावा फाउंडेशन के द्वारा स्कॉलरशिप हासिल कर आगरा स्थित हेरिटेज कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया।
जिसके बाद मस्कट और मलेशिया जैसे देशों में ट्रेनिंग ली। आज राहुल के अमेरिका जाने पर पूरा मोहल्ला हर्षोल्लास से खुशी मना रहा है। राहुल कुमार की माता पिंकी देवी ने कहा कि राहुल बचपन से ही मेहनती था। आसमान छूने की तम्मना उसे आज इस मुकाम पर ले आई। कई बाधाएं आई लेकिन आज राहुल ने साबित कर दिया कि लगन और कठिन परिश्रम से हर कोई अपना मंजिल हासिल कर सकता है। राहुल के चाचा गोलू मालाकार, दादी शोमारी देवी, छोटा भाई साहिल व बहन प्रिशिका कुमारी, हैप्पी सिंह समेत मोहल्लावासियों में खुशी देखने को बनती है।
राहुल ने कड़ी मेहनत कर जो सफलता हासिल की है युवाओं के लिए यह प्रेरणा है : राजकुमार अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,,,,, राहुल ने कड़ी मेहनत कर यह सफलता हासिल की है, राहुल की यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक है । राहुल ने परिवार के साथ- साथ पूरे झरियावासियों का नाम रौशन किया है। राजकुमार अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा
